Indian Railways News: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर रेलवे ने लगाई तबादलों पर रोक

देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने रेल कर्मियों को तबादले से फिलहाल मुक्ति दे दी है। रेलवे बोर्ड ने जो आदेश पास किया है उसके मुताबिक इस साल 30 सितंबर तक रेल कर्मियों के सभी तरह के तबादले पर रोक रहेगी।

Indian Railways News: कोरोना की तीसरी लहर को लेकर रेलवे ने लगाई तबादलों पर रोक

 देश में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने रेल कर्मियों को तबादले से फिलहाल मुक्ति दे दी है। रेलवे बोर्ड ने जो आदेश पास किया है उसके मुताबिक इस साल 30 सितंबर तक रेल कर्मियों के सभी तरह के तबादले पर रोक रहेगी।

यानी जिनका तबादला पहले किया गया है, वह अपने पुराने पोस्टिंग स्थल पर ही काम करते रहेंगे। यह रोक इसलिए लगाई गई है ताकि लोग एक ही जगह पर रह कर काम करें और एक जगह से दूसरी जगह जाने के क्रम में कोरोना संक्रमित होने से बचें। रेलवे बोर्ड ने देश के सभी जोन के महाप्रबंधकों को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। यही नहीं, अब नए तबादले भी नहीं किए जाएंगे।

गौरतलब है कि कोरोना की शुरुआत होते ही पिछले साल रेलवे के विभिन्न रेल मंडलों में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों का तबादला हो गया था। लेकिन, तभी कोरोना महामारी आ गई। इसके चलते देशभर में लॉक डाउन लग गया। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने रेल कर्मियों के तबादलों पर रोक लगा दी थी और एक आदेश जारी कर कहा था जो कर्मचारी अभी जहां काम कर रहा है। वहीं काम करेगा। तब से तबादलों पर रोक लगी हुई थी।

रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर कोरोना की दूसरी लहर आने पर रेलवे के सभी तबादलों पर 30 जून तक के लिए रोक लगा दी थी। लेकिन हालात सामान्य होते ही कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। कई जगह कोरोना के खतरनाक वायरस मिले हैं। इसे देखते हुए कर्मचारियों के संगठन एनएफआईआर ने रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर रेल कर्मियों के तबादलों पर लगी रोक को आगे बढ़ाने की मांग की थी। इसके बाद रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक डी जोसेफ ने एक आदेश जारी कर रेल कर्मियों के सभी तरह के तबादलों पर 30 सितंबर तक रोक लगा दी है। इससे रेल कर्मियों को राहत मिली है।

रेल कर्मियों में खुशी का माहौल

रेल कर्मियों के तबादले पर 30 सितंबर तक रोक का आदेश जारी होने के बाद रेल कर्मचारियों में खुशी है। रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक नित्या लाल कुमार ने बताया की रेलकर्मी तबादलों पर रोक की अवधि बढ़ाने की मांग कर रहे थे। अब उनकी यह मांग पूरी हुई है। इस आदेश से कोरोना काल में रेल कर्मियों को राहत मिली है।

रांची रेल मंडल के 150 कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

रांची रेल मंडल के लगभग डेढ़ सौ कर्मचारियों को तबादले पर रोक का लाभ मिलेगा। इन कर्मचारियों का पहले ही ट्रांसफर किया जा चुका है। लेकिन तबादलों पर रोक की अवधि में विस्तार होने की वजह से अभी उन्हें नए पोस्टिंग स्थलों पर नहीं जाना पड़ेगा। फिलहाल 30 सितंबर तक यह अधिकारी और कर्मचारी अपने पुराने पोस्टिंग स्थल पर ही रहेंगे।