Sensex, Nifty Today: शेयर बाजार: 263 अंक उछलकर 48500 के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी आई तेजी

सेंसेक्स 263.50 अंकों (0.55 फीसदी) की तेजी के साथ 48517.01 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.90 अंक यानी 0.51 फीसदी के उछाल के साथ 14570.40 के स्तर पर खुला।

Sensex, Nifty Today: शेयर बाजार: 263 अंक उछलकर 48500 के पार खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी आई तेजी

विस्तार
आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 263.50 अंकों (0.55 फीसदी) की तेजी के साथ 48517.01 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 73.90 अंक यानी 0.51 फीसदी के उछाल के साथ 14570.40 के स्तर पर खुला। आज 1046 शेयरों में तेजी आई, 209 शेयरों में गिरावट आई, वहीं 53 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पिछले सप्ताह सेंसेक्स 903.91 अंक यानी 1.88 फीसदी बढ़ा था।


दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, इंफोसिस, हिंदु्तान यूनिलीवर, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, डॉक्टर रेड्डी, एनटीपीसी और पावर ग्रिड के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं एशियन पेंट्स, एम एंड एम, सन फार्मा, मारुति, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस और बजाज ऑटो के शेयर लाल निशान पर खुले। 


प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 397.51 अंक (0.82 फीसदी) ऊपर 48651.02 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 134.90 अंक (0.93 फीसदी) ऊपर 14631.40 के स्तर पर था।

इस सप्ताह इन कारकों से तय होगी बाजार की चाल
सप्ताह के दौरान देश के शेयर बाजारों की चाल कोविड-19 के मोर्चे पर बनने वाली स्थिति, वृहद आर्थिक आंकड़ों, कंपनियों के तिमाही परिणामों और वैश्विक स्तर पर बनने वाले रुझानों के मुताबिक तय होगी। विश्लेषकों का ऐसा मानना है। उनका मानना है कि राज्यों के विधानसभा चुनाव पिरणामों का बाजार पर बमुश्किल ही कोई असर होगा लेकिन सप्ताह के दौरान कोविड- 19 के मोर्चे पर घटने वाले घटनाक्रमों और केन्द्र तथा राज्य सरकार के इस स्थिति से निपटने की रणनीति से बाजार की चाल पर असर होगा।

पिछले कारोबारी दिन बढ़त के साथ खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 267.74 अंकों (0.55 फीसदी) की तेजी के साथ 48986.26 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 84.30 अंक यानी 0.58 फीसदी के उछाल के साथ 14718.50 के स्तर पर खुला था। 

मंगलवार को लाल निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार 
मंगलवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 465.01 अंक यानी 0.95 फीसदी नीचे 48,253.51 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 137.65 अंक यानी 0.94 फीसदी की गिरावट के साथ 14,496.50 के स्तर पर बंद हुआ था।