झारखंड: ढाई के लाख के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, 129 और मौतें 6889 नए मरीज मिले
राज्य में कुल संक्रमित अब 2.51 लाख और मृतक 3073 हो गए हैं। अच्छी बात यह है कि अब तक 1.88 लाख से ज्यादा ठीक हो चुके हैं।
विस्तार
झारखंड में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या ढाई लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में महामारी से 129 और लोगों की मौत हो गई। इसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3073 तक पहुंच गई है।
प्रदेश में संक्रमण के 6899 नए मामले सामने आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,51,371 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चौबीस घंटों में 129 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3073 तक पहुंच गई है।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 6899 नए मामले सामने आए, इसके बाद में संक्रमितों की कुल संख्या 2,51,371 हो गई है। इनमें से अब तक 1,88,623 ठीक हो चुके हैं। इनके अलावा 5,9675 संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है।