अफगानिस्तान से अजमेर शरीफ आया 'चादर', राष्ट्रपति गनी ने खत लिख की है ये दरख्वास्त
इस बार अजमेर शरीफ में होने वाले 809वें उर्स के मौके पर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर चढ़ाने के लिए अफगानिस्तान के राष्ट्रपति की ओर से चादर भेजा गया है जो भारत स्थित अफगानिस्तान के दतावास के जरिए आई है।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Afghan President Ashraf Ghani) ने भारत में स्थित अफगान दूतावास (Afghan embassy) के जरिए अजमेर शरीफ दरगाह (Ajmer Sharif Dargah) में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती (Khwaja Moinuddin Chishty) की मजार पर 809वें उर्स के मौके पर चढ़ाने के लिए चादर (Chadar) भेजा है। चादर साथ राष्ट्रपति गनी ने दरगाह के चेयरमैन को एक खत भी भेजा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी को अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की मजार पर चढ़ाने के लिए एक चादर सौंपी। बता दें कि अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर हर साल उर्स का आयोजन होता है। इस बार भी 809वें उर्स की तैयारियां तेज हैं।
कुछ दिनों पहले ही शहतूत डैम के निर्माण के लिए दोनों देशों के बीच समझौता हुआ है। इसके पहले भारत ने कोविड-19 वैक्सीन की बड़ी खेप अफगान को भेजा है। इसके तहत उपहार स्वरूप अफगान अधिकारियों को वैक्सीन की पांच लाख से अधिक खुराक सौंपी गई है।