छुट्टी के दिन मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र पर मिला इलाज, मुख्य सचिव ने लिया जायजा

उजरियांव में मुख्य सचिव ने किया स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया। उन्‍होंने कहा कि यूपी में वैक्सीनेशन की तैयारियां जोरों पर हैं। लखनऊ समेत अन्य जनपदों में वैक्सीनेशन कब से होगा इसकी आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी।

छुट्टी के दिन मरीजों को स्वास्थ्य केंद्र पर मिला इलाज, मुख्य सचिव ने लिया जायजा

 लॉकडाउन में बंद हुआ आरोग्य मेला आज से अब हर रविवार को लगेगा। शहर की उजरियांव पीएचसी पर मुख्य सचिव ने मेले का उद्घाटन किया। ऐसे में शहर व ग्रामीण क्षेत्रों की सभी पीएचसी पर लोगों को छुट्टी के दिन स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाया।

बता दें, मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बंद चल रहे स्वास्थ्य मेला को शुरू करने का आदेश दिया था। इसके बाद अफसर हरकत में आए। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य मेला लगाने की रणनीति बनाई। जनपद में शहरी क्षेत्र में 52 अर्बन पीएचसी व ग्रामीण क्षेत्र में 31 के करीब पीएचसी पर रविवार को स्वास्थ्य मेला लगाया। इस दौरान मरीजों ने पहुंचकर इलाज कराया। मेले में मुफ्त जांच व इलाज किया गया। एंटीजेन रैपिड किट से कोरोना टेस्ट भी किया गया। लोगों को वायरस के प्रति जनजागरूक करने के लिए कोरोना डेस्क भी बनाई गई।

एलोपैथ-आयुष से इलाज :आरोग्य मेला में एलोपैथ के साथ-साथ आयुष डॉक्टर भी मौजूद रहे। स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, चेस्ट के डॉक्टर ने मरीजों को देखा। इस दौरान फीवर डेस्क अलग रही। इससे कोरोना संदिग्ध मरीज से संक्रमण से बचाव रहा। सांस रोगियों की पहचान कर उनका निदान किया जाएगा। इसके अलावा टीबी मरीजों की भी जांच की गई।मेले में पैथोलॉजी की जांच की गई। लोगों ने रक्त संबंधी जांच कराकर को डॉक्टर को दिखाया। वहीं ईसीजी की सुविधा भी रही। ऐसे में ठंड में हृदय रोगियों की समस्या की जांच की जा सकी।