टाटानगर में बेपटरी हुई मालगाड़ी की चार बोगियां, 11 घंटे ठप रहा यात्री ट्रेनों का आवागमन, 250 से ज्यादा टिकट हुए कैंसिल
खड़गपुर से टाटानगर रेलवे यार्ड में आ रही मालगाड़ी की चार बोगियां पोल नंबर 107 के प्वाइंट पर बुधवार सुबह 3.50 बजे लाइन से उतर गईं। पटरी से उतरीं बोगियों के धक्के से ट्रैक्शन व सिग्नल सिस्टम ठप हो गया। इससे हावड़ा-मुंबई रेलमार्ग पर टाटानगर से खड़गपुर व चक्रधरपुर के बीच यात्री ट्रेनों के साथ मालगाड़ियों का परिचालन 11 घंटे बाधित रहा। यात्री ट्रेनों के पहिये जहां-तहां थम गए। इससे सैकड़ों यात्री परेशान हुए। ट्रेनें कब चलेंगी, यह जानने के लिए यात्री स्टेशन मास्टर अधीक्षक एवं पूछताछ केंद्र का चक्कर लगा रहे थे।
टाटानगर से 250 से यात्रियों ने ज्यादा टिकट भी रद्द कराए। मालगाड़ी बेपटरी होने की सूचना पाकर डीआरएम विजय कुमार साहू समेत दर्जनों मंडल अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। जहां मालगाड़ी की बोगियों को लाइन पर चढ़ाने का काम जारी था। मंगलवार दोपहर भी पोल नंबर 116 के पास मालगाड़ी की एक बोगी के दो पहिए बेपटरी हुए थे, जो पोल नंबर 107 से चंद कदम की दूरी पर है।
घटनास्थल पर नौ लाइनें जुड़ती हैं
मालगाड़ी पोल नंबर 107 के पास उस प्वाइंट पर बेपटरी हुई है, जो लाइन नंबर 5 से लेकर 13 तक को जोड़ती है। इसी कारण टाटानगर स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 4 से लेकर यार्ड की लाइन पर ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ।
व्हील व प्वाइंट में खराबी की आशंका
मालगाड़ी के बेपटरी होने के मामले में बोगियों के पहियों व लाइन नंबर 107 की प्वाइंट में खराबी की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल लाइन के पास प्वाइंट की जांच के साथ मालगाड़ी के पहियों की स्थिति जांची जाएगी।
नौ ट्रेनों का बदला मार्ग, तीन ट्रेनें रद्द
हावड़ा से टाटानगर आने वाली मुंबई-दूरंतो एक्सप्रेस, हावड़ा टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा गीतांजलि, अहमदाबाद-हावड़ा, रांची-हावड़ा इंटरसिटी, पुरी-दिल्ली पुरुषोत्तम, पुरी-ऋषिकेश उत्कल, आनंद विहार-पुरी नीलांचल, आनंद विहार-भुवनेश्वर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का मार्ग बदला गया। सभी ट्रेनों को चांडिल, आद्रा व पुरुलिया होकर खड़गपुर से हावड़ा या भुवनेश्वर-पुरी भेजा गया। जबकि टाटानगर से खड़गपुर, चक्रधरपुर व हटिया की पैसेंजर ट्रेन अप-डाउन में रद्द कर दी गई थीं।
इन ट्रेनों को रोकना पड़ा
लाइन बाधित होने के कारण पुरी-दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को चाकुलिया, पुरी-ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस को घाटशिला और आनंद विहार-भुवनेश्वर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को टाटानगर स्टेशन पर रोका गया था। इधर, दुरंतो, इस्पात व अन्य ट्रेनों को कांड्रा, आदित्यपुर स्टेशन पर रोका गया था।
11 घंटे बाद शुरू हुआ ट्रेन परिचालन
टाटानगर रेलवे यार्ड की क्षतिग्रस्त लाइन से 11 घंटे बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो पाया। सबसे पहले टिटलागढ़ हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस उक्त लाइन से गुजरी। इंजीनियरिंग व सिग्नल विभाग के कर्मचारियों ने दोपहर 3 बजे लाइन को दुरुस्त किया और डाउन में इस्पात एक्सप्रेस को सिग्नल दिया गया। हालांकि घटनास्थल पर सिंगल, प्वाइंट व रेल लाइन में सुधार का काम देर रात तक जारी था। डीआरएम ट्रेन परिचालन शुरू होने पर चक्रधरपुर रवाना हुए।
यात्रियों को बस व कार से पहुंचाया कांड्रा व आदित्यपुर
टाटानगर स्टेशन से दुरंतो, इस्पात एक्सप्रेस के 600 से ज्यादा यात्रियों को रेल अधिकारियों ने बस और कार द्वारा ट्रेन पर चढ़ने के लिए आदित्यपुर व कांड्रा स्टेशन तक पहुंचाया। इसके लिए बस ने तीन फेरा लगाया, जबकि कार से दर्जनों यात्रियों को भेजा गया। इससे चक्रधरपुर, रांची और खड़गपुर जाने वाले यात्रियों को सहूलियत हुई। जबकि साउथ बिहार, इंटरसिटी और नीलांचल एक्सप्रेस के यात्रियों को टाटानगर लाया गया।