तेजस्‍वी यादव को राघोपुर में दिखाए गए काले झंडे, जदयू ने कहा- चुनाव जीतने के बाद अब हुई फिक्र

तेजस्‍वी यादव को राघोपुर में दिखाए गए काले झंडे, जदयू ने कहा- चुनाव जीतने के बाद अब हुई फिक्र

Bihar Politics कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान लगभग दो माह बाद बिहार लौटे तेजस्‍वी यादव लंबे अरसे के बाद अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र वैशाली जिले के राघोपुर गए। इस दौरान उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और क्षेत्र का हाल जाना।

कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान लगभग दो माह बाद बिहार लौटे तेजस्‍वी यादव लंबे अरसे के बाद अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र वैशाली जिले के राघोपुर गए। इस दौरान उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और क्षेत्र का हाल जाना। इस दौरान जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्‍हें काला झंडा दिखाकर कहा कि जब महामारी चरम पर थी और लोग मर रहे थे, तब राजद नेता का कहीं पता नहीं था। इधर, बिहार जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने क्षेत्र की जनता के कितने करीब हैं, इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि 204 दिन के बाद वह अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे।

चुनाव जीतने के बाद दूसरी बार किया क्षेत्र का दौरा

संजय सिंह ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव जीतने के बाद तेजस्वी यादव मात्र एक बार थोड़ी देर के लिए किसी शादी में अपने क्षेत्र गए थे। उसके बाद वह कभी नहीं गए। संजय सिंह ने कहा कि एक सोची-समझी रणनीति के तहत तेजस्वी अपने क्षेत्र में गए हैं। उन्हें डर है कि जनता कहीं उन्हें भूला न दे। बीच में राघोपुर में उनके लापता होने का पोस्टर भी लगा था। वह अपनी जनता को ही भूल गए थे। राघोपुर पहुंच कर तेजस्वी ने खूब ड्रामा किया। नेता प्रतिपक्ष को यह लगता है कि जनता उनकी चाल को नहीं समझती है, जबकि सभी यह जानते हैं कि जब भी कोई आफत आती है तो तेजस्वी रणछोड़ दास बन जाते हैं।

जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिखाया काला झंडा

जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राघोपुर के मलिकपुर पंचायत के कबीर चौक पर काला झंडा दिखाकर नारेबाजी करते हुए विरोध किया। जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रवि यादव ने कहा कोरोना काल में राघोपुर कि लोग ऑक्सीजन और दवा के अभाव में मर रहे थे। राघोपुर के कई लोगों की कोरोना से मौत चुकी है। उस दौरान तेजस्वी यादव दिल्ली में बैठकर ट्यूटर-ट्यूटर खेल रहे थे। तेजस्वी यादव को यहां के लोगों से मिलने की फुर्सत नहीं थी। अब राघोपुर में सिर्फ चेहरा चमकाने के लिए पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि प्रखंड की अनेक मुख्य सड़क के साथ ग्रामीण सड़कों की स्थिति काफी जर्जर है। प्रखंड के कई गांवों में तेजी से गंगा नदी का कटाव हो रहा है। लेकिन उन्हें इसकी कोई चिंता नहीं। अब सबकुछ बर्बाद हो रहा है तो यहां की बदहाल जनता को सिर्फ चेहरा दिखाने के लिए चले आए हैं।

कटाव का जायजा लेने के बाद तेजस्वी ने सरकार पर साधा निशाना

इधर, तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को राघोपुर प्रखंड के कटाव ग्रस्त इलाके का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने जहांगीरपुर पंचायत के परोहा, सुकुमारपुर, जफराबाद टोक पंचायत के कर्मोंपुर, शिवनगर, रामपुर लंका आदि जगहों पर हो रहे कटाव का जायजा लिया। इस दौरान तेजस्वी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए जान-बूझकर राघोपुर में कटाव रोधी व विकास कार्यों की अनदेखी का आरोप लगाया।