बड़ी खबर: लंबे समय बाद राजधानी लखनऊ कोरोना कर्फ्यू मुक्त, अब खुल सकेंगे बाजार

राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमितों की संख्या 600 से कम होने के बाद जिलो को कोरोना कर्फ्यू मुक्त घोषित कर दिया गया है।

बड़ी खबर: लंबे समय बाद राजधानी लखनऊ कोरोना कर्फ्यू मुक्त, अब खुल सकेंगे बाजार

विस्तार
कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण का केंद्र बनी यूपी की राजधानी लखनऊ लंबे समय बाद कोरोना कर्फ्यू मुक्त हो गया है। बीते 24 घंटे में यहां 600 से कम संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि, जारी किए गए निर्देशों के अनुसार, साप्ताहिक बंदी लागू रहेगी। बता दें कि कल रात तक लखनऊ , मेरठ, गोरखपुर को छोड़कर बाकी जिलों में दिन का कोरोना कर्फ्यू समाप्त हो गया है। आज लखनऊ भी कोरोना कर्फ्यू मुक्त हो गया।


वहीं, सोमवार के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 40 दिन बाद यूपी में कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 100 से नीचे आ गया। सोमवार को 727 नए संक्रमित मिले जबकि 81 मरीजों की मौत हो गई। सर्वाधिक 24 मौतें कानपुर नगर में हुईं, जबकि नए मरीज केवल 38 मिले हैं। सर्वाधिक 53 मरीज लखनऊ में मिले।


सप्ताह भर में ही अधिकांश प्रदेश में हटा दिन का कर्फ्यू
प्रदेश सरकार ने बीते रविवार को आदेश जारी किया था कि 600 से अधिक सक्रिय केस वाले जिलों में दिन का कर्फ्यू समाप्त कर दिया जाए। इससे 55 जिलों में आंशिक कोरोना कर्फ्यू से राहत मिल गई। जो 20 जिले बचे थे, उसमें भी बारी-बारी से पांच दिनों में 16 जिलों में सक्रिय केस 600 से कम हो गए और दिन का कर्फ्यू हटा दिया गया।