यूपी: पुलिस ने मुठभेड़ में 9 डकैत किए गिरफ्तार, चार तमंचे और तीन बाइक बरामद

गाजीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात करीब दो बजे मुंशी पुलिया से पालीटेक्निक की ओर जा रहे तीन बाइक पर सवार नौ संदिग्ध लोगों को गाजीपुर पुलिस और एडीसीपी नॉर्थ की क्राइम टीम ने रोकने का प्रयास किया। इस पर बाइक सवार लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली गाजीपुर इंस्पेक्टर की जीप पर लगी है। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर सभी नौ लोगों को दबोच लिया।

यूपी: पुलिस ने मुठभेड़ में 9 डकैत किए गिरफ्तार, चार तमंचे और तीन बाइक बरामद

विस्तार
गाजीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस और एडीसीपी की क्राइम टीम की तीन बाइकों पर जा रहे नौ बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने नौ बदमाशों को घेराबंदी कर दबोचा है। आरोपियों के पास से चार तमंचे और तीन बाइक बरामद हुई हैं। एडीसीपी नॉर्थ प्राची सिंह के मुताबिक पकड़े गए इन्हीं बदमाशों ने ही तीन महीने पहले गाजीपुर थाना क्षेत्र के संजय गांधी पुरम में डकैती की वारदात अंजाम दी थी।


गाजीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार रात करीब दो बजे मुंशी पुलिया से पालीटेक्निक की ओर जा रहे तीन बाइक पर सवार नौ संदिग्ध लोगों को गाजीपुर पुलिस और एडीसीपी नॉर्थ की क्राइम टीम ने रोकने का प्रयास किया। इस पर बाइक सवार लोगों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसमें एक गोली गाजीपुर इंस्पेक्टर की जीप पर लगी है। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर सभी नौ लोगों को दबोच लिया। 


आरोपियों के पास से चार तमंचे, कारतूस और तीन बाइक बरामद हुई हैं। मुठभेड़ की सूचना पर एडीसीपी प्राची सिंह और सीओ गाजीपुर मौके पर पहुंच गए। एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अस्पताल ले जाया गया है। किसी के भी गोली लगने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि इन्हीं बदमाशों ने तीन महीने पहले गाजीपुर थाना क्षेत्र के संजय गांधी पुरम में कोरियर कंपनी के दफ्तर में डकैती डाली थी।