बिहार के इस जिले में 12 जुलाई से खुलने वाले हैं स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन
12 जुलाई से इंटरमीडिएट की कक्षा के लिए स्कूलों को खोला जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी कर दिया है। यह जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने दी। सभी सरकारी स्कूल जहां इंटर की पढ़ाई होती है वे खुलेंगे और वहां कक्षाएं होंगी। लेकिन, 11वीं में नए छात्रों का नामांकन ही नहीं हुआ है और 11वीं के पुराने छात्रों का 12वीं में प्रोमोट होने का मुख्यालय से पत्र ही नहीं आया है। जबकि उनका सत्र मार्च में ही पूरा हो गया है। ऐसे में असमंजस है कि वे छात्र स्कूल आएंगे तो 11वीं के छात्र के रूप में या फिर 12वीं के छात्र के रूप में। हालांकि जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि जबतक वे प्रमोट नहीं होते, वे 11वीं के छात्र के रूप में पढ़ाई करेंगे।
निजी स्कूल अलग-अलग तारीखों से खुलेंगे
माउंट असिसि स्कूल के प्रिंसिपल जोस थेक्कल ने कहा कि 14 जुलाई से स्कूल खुलेंगे। 50 फीसदी बच्चों को बुलाया जाएगा। संत जोसफ के प्रिंसिपल अमलराज ने कहा कि 17 जुलाई से ऑनलाइन परीक्षा है। यह परीक्षा नौवीं, दसवीं और 12वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए है। इसलिए परीक्षा के बाद ही स्कूल खोला जाएगा। 12वीं की यह क्वाटरली परीक्षा 28 जुलाई तक चलेगी।
गणपतराय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर के प्रिंसिपल रामजी सिन्हा ने कहा कि सोमवार से उनके यहां भी स्कूल खुल जाएंगे। नवयुग विद्यालय के प्रिंसिपल सुभोदीप डे ने कहा कि 50 फीसदी बच्चों के साथ सोमवार से वे लोग भी स्कूल खोलेंगे। वहीं संत टेरेसा के शिक्षक नीलकमल राय ने बताया कि 19 जुलाई से उनका स्कूल खुलेगा।
डीएवी स्कूल के प्रिंसिपल आरसी शर्मा ने कहा कि उनके यहां के स्कूल 15 जुलाई से खुलेंगे। जिसमें 11वीं और 12वीं के क्लास चलेंगे। पूर्व प्रभारी प्रिंसिपल एस महाराज ने कहा कि 50 फीसदी बच्चे कक्षा में रहेंगे लेकिन शेष 50 फीसदी बच्चों की क्लास उसी समय ऑनलाइन चलेगा। स्कूल में एक बार में 50 फीसदी बच्चे ही स्कूल आ सकेंगे। समय को लेकर एक दो दिन में स्पष्ट कर दिया जाएगा।