लखनऊ के 35 अस्पतालों में टीकाकरण शुरू, कोविशील्ड-कोवैक्सीन की डोज लगी

कोल्ड चेन प्वाइंट से सुबह आठ बजे वैक्सीन रवाना पौने नौ बजे तक सभी केंद्रों पर पहुंची। आज 8500 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। आगे 28 जनवरी व 29 जनवरी को टीकाकरण होगा।

लखनऊ के 35 अस्पतालों में टीकाकरण शुरू, कोविशील्ड-कोवैक्सीन की डोज लगी

कोल्ड चेन प्वाइंट से सुबह आठ बजे वैक्सीन वाहन रवाना किए गए। पुलिस सुरक्षा में वैक्सीन पौने नौ बजे सभी अस्पतालों में पहुंच गई। इसके बाद वैक्सीन साइट पर तैनात हेल्थ वर्कर ने अपनी तैयारियों को परखा। सुबह दस बजे से टीकाकरण शुरू किया। इस बार कोविशील्ड के साथ-साथ कोवैक्सीन भी हेल्थ वर्कर को लगाई जा रही है। 

उधर, वीरांगना अवंतीबाई (डफरिन अस्पताल) में सुबह 8:15 बजे वैक्सीन की कोल्ड चेन पहुंची। सबसे पहले सीएमएस सीमा श्रीवास्तव को वैक्सीन लगी। इसके बाद वार्ड ब्वाय पंकज को लगी। डॉ. सलमान व्यवस्था में लगे हैं।

 

वहीं, बलरामपुर अस्‍पताल में वैक्सीनेशन कार्यक्रम शुरू हुआ। एसएम त्रिपाठी ने पहली वैक्सीन लगवाई। अस्‍पताल में टीकाकरण के लिए तीन काउंटर खोले गए हैं। आज 300 लोगों को बलरामपुर में वैक्सिंग लगाई जाएगी। बलरामपुर के निदेशक डॉ राजीव लोचन की मौजूदगी में तीनों फ्लोर पर दर्जन भर से अधिक अस्पताल कर्मियों को वैक्सीन लेगगी। डॉ राजीव लोचन ऑब्जरवेशन रूम का जायजा लेते रहे।

ऐशबाग में जनपदीय वैक्सीन स्टोरेज सेंटर से गुरुवार को 20 कोल्ड चेन प्वाइंट पर वैक्सीन भेजी गईं। शुक्रवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में कोल्ड चेन प्वाइंट से 35 अस्पतालों में वैक्सीन रवाना की गईं। इस दौरान शहर के अस्पतालों में वैक्सीन पहुंचने में पांच से 15 मिनट का वक्त लगा।

वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में 30 से 45 मिनट में वैक्सीन पहुंची। इंदिरा नगर कोल्ड चेन प्वाइंट से वैक्सीन वाहन को गुब्बारे से सजाकर भेजा गया। पौने नौ बजे तक हर अस्पताल में वैक्सीन पहुंच गई। ऐसे में नौ बजे हेल्थ टीम ने सेंटर पर तैयारियों को परखा। 10 बजे से विभिन्न साइटों पर टीकाकरण शुरू हो गया। 

इन कोल्ड चेन प्वाइंट पर वैक्सीन पहुंची : शहर में 16 जनवरी को टीकाकरण दिवस में नौ कोल्ड चेन प्वाइंट से वैक्सीन भेजी गई। वहीं 22 जनवरी से शुरू हुए तीन दिवसीय टीकाकरण दिवस के लिए 20 कोल्ड चेन प्वाइंट एक्टिव किए गए। इसमें सरोजनी नगर, अलीगंज, चिनहट, मलिहाबाद, माल, मोहनलालगंज, छितवारपुर, बीकेटी, गोसाईगंज, गुडंबा, काकोरी, सेवा सदन, ऐशबाग, आलमबाग, इंदिरा नगर, सिल्वर जुबली, टुडि़यागंज, इटौंजा, नगराम, एनके रोड सीएचसी पर पर बने कोल्ड चेन प्वाइंट से वैक्सीन अस्पतालों में भेजी गई।

आज यहां होगा टीकाकरण : केजीएमयू, पीजीइ, लोहिया संस्थान,बलरामपुर अस्पताल, वीरांगना अवंतीबाई अस्पताल में दोबारा टीकाकरण का सत्र लगा। वहीं, जनपद के बीआरडी, लोकबंधु अस्पताल, सिविल अस्पताल, झलकारी बाई अस्पताल, आरएलबी अस्पताल, आरएसएम साढ़ामऊ में पहली बार वैक्सीनेशन शुरू हुआ। चिनहट माल, मोहनलालगंज के अलावा सरोजनी नगर, अलीगंज, मलिहाबाद, छितवारपुर, बीकेटी, गोसाईगंज, गुडंबा, काकोरी, सेवा सदन, ऐशबाग, आलमबाग, इंदिरा नगर, सिल्वर जुबली, टुडि़यागंज, इटौंजा, नगराम, एनके रोड सीएचसी पर पहली बार टीकाकरण हो रहा है। वहीं, चिनहट के महात्मागांधी अस्पताल में भी टीकाकरण सत्र लगाया गया। निजी अस्पताल में एरा, सहारा व मेदांता व टीएसमिश्रा मेडिकल कॉलेज में वैक्सीन लगी। 

तीन अस्पतालों में को-वैक्सीन : जनपद में तीन दिवसीय टीकाकरण कार्यक्रम घोषित किया गया है। इसमें 22 जनवरी, 28 जनवरी व 29 जनवरी की तिथि तय की गई है। पहले दिन 35 अस्पतालों में 85 साइट पर टीकाकरण शुरू हुआ। हर दिन 8500 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। ऐसे में तीन दिनों में कुल 25,500 हेल्थ वर्कर के वैक्सीनेशन का लक्ष्य तय किया गया है। कुल 35 अस्पतालों में से तीन अस्पतालों में कोवैक्सीन लगेगी, शेष जगह कोविशील्ड की डोज दी जाएगी। कोवैक्सीन वाले अस्पतालों में सिविल अस्पताल में 204, लोकबंधु अस्पताल में 343, आरएलबी अस्पताल में 428 हेल्थ वर्कर को वैक्सीन लगेगी। वहीं एक व्य िक्त में एक ही कंपनी की दोनों डोज लगेंगी। इसका वैक्सीन कार्ड पर ब्योरा भी लिखा जाएगा।

पोर्टल सिस्टम अपडेट का दावा: टीकाकरण की नई तिथि तय होते ही पोर्टल सिस्टम भी अपडेट किया गया है। इसमें कौन सी वैक्सीन लगी। इसका भी मैसेज लाभार्थियों को जाएगा। वहीं, पंजीकृत लाभार्थियों में गर्भवती व प्रसूता का नाम भी हटाया जा रहा है। वैक्सीन संबंधी किसी भी समस्या या जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है। टोल फ्री नंबर 18001805145 पर संपर्क कर सकते हैं। कोविड कंट्रोल रूम पर भी वैक्सीनेशन से जुड़ी सहायता मिलेगी। इसके लिए इस नंबर 0522-4523000 पर संपर्क करें। शहर के कोविड कंट्रोल रूम से भी 15 दिन में तीन बार लाभार्थियों से फीड बैक लिया जाएगा।

 वैक्सीनेशन की नई गाइड लाइन

  • वैक्सीन की दूसरी डोज भी उसी वैक्सीन ब्रांड की होनी चाहिए, जिसकी लाभार्थी को पहली डोज लगी हो
  • वैक्सीन 18 वर्ष से कम आयु वर्ग को

नहीं दी जाएगी

  • पिछली डोज में लाभार्थी को यदि एनॉफिलेक्सिस या एलर्जिक रिएक्शन हुआ है तो उसे वैक्सीन नहीं दी जाएगी
  • ऐसे लाभार्थी, जिन्हें कभी किसी इंजेक्टबल थेरेपी, दवा उत्पाद, खाद्य पदार्थ से एलर्जी है उन्हें वैक्सीन नहीं दी जाएगी
  • गर्भवती व स्तनपान कराने वाली महिलाओं को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी

इनका वैक्सीनेशन चार से आठ सप्ताह रहेगा स्थगित

  • कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के निगेटिव होने के तुरंत बाद वैक्सीन नहीं दी जाएगी
  • ऐसे लाभार्थी, जिन्हें मोनोक्लोनल एंटीबॉडी या प्लाज्मा दिया गया हो
  • ऐसे लाभार्थी जो किसी गंभीर बीमारी के कारण अस्वस्थ हैं और अस्पताल में भर्ती है।