विश्व योग दिवस 2021: योगी ने अपने आवास पर किया योगासन, उत्साह के साथ पार्कों व घरों में योग करते नजर आए लोग, तस्वीरें
विश्व योग दिवस के मौके पर लोगों ने अपने घरों व पार्कों में योग किया और स्वस्थ रहने का संकल्प लिया। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अपने पांच कालिदास मार्ग स्थित आवास पर योग किया और लोगों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया।
इस दौरान लोग कोरोना प्रोटोकॉल का भी पालन करते नजर आए। योग दिवस के लिए सुबह करीब साढ़े छह बजे से ही लोग अपने घरों के पास स्थित पार्कों में जमा होने लगे।
लोगों ने योगासन किया और स्वस्थ रहने का संकल्प लिया।। योग दिवस पर युवाओं में भी खास उत्साह दिखा। उन्होंने पार्कों में योग करने के अलावा अपने घरों में योगासन कर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा की और सभी को स्वस्थ रहने का मंत्र दिया।
विश्व योग दिवस ने लोगों में स्वास्थ्य के प्रति एक जागरुकता पैदा की है। इस मौके पर ऐसे लोग जो कि हर रोज योग करते हैं वो समूह के सामने योगासन कर उन्हें योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित करते हैं।
आगे देखें, योग दिवस की तस्वीरें:
अगली स्लाइड दे
विश्व योग दिवस पर अपने आवास पर योगासन करते मुख्यमंत्री येागी आदित्यनाथ।
गोमती नगर के लोहिया पार्क में योगा करते लोग।
इस मौके पर युवाओं ने योगासन कर दिखाया कि वो योग को लेकर कितना उत्साहित हैं।