सिटीजन फ्रेंडली सिस्टम विकसित करना चाहती है सरकार - राजनाथ सिंह

केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इस पोर्टल का लक्ष्य मल्टी-टेनेंसी सेंट्रल प्लेटफॉर्म के माध्यम से 62 कैंटोनमेंट बोर्डों में 20 लाख से अधिक नागरिकों को ऑनलाइन म्युनिसिपल सेवाएं प्रदान करना है। इससे लोगों को समय भी बचेगा।

सिटीजन फ्रेंडली सिस्टम विकसित करना चाहती है सरकार - राजनाथ सिंह

अर्थव्यवस्था की दृष्टि से भारत पूरी दुनिया के लिए संभावनाओं का देश बन गया है। चाहे रक्षा हो, अर्थव्यवस्था हो, कृषि हो, व्यापार हो या फिर आईटी क्षेत्र, विश्व भारत की एक नई छवि देख रहा है। भारत को लेकर पहले जो धारणा थी, वो बीते कुछ वर्षों में अब बदल चुकी है। ये बात रक्षा संपदा भवन में आयोजित ई-छावनी पोर्टल के लोकार्पण समारोह के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहीं। संचालन सोनम यांगडोल ,अपर महानिदेशक और मयंक द्विवेदी ने किया।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सामाजिक आर्थिक विकास की भरपूर कोशिश कर रही है। साथ ही शासन प्रणाली व प्रक्रिया में बदलाव की दिशा में केंद्र सरकार प्रयासरत है। ताकि इज आफ लिविंग और इज आफ डूइंग के माध्यम से सरकार जनता को सुविधा दे सकें। रहने की सुविधा, कुछ करने की सुविधा लोगों को प्राप्त हो। उन्होंने ई-छावनी पोर्टल के लोकार्पण की सभी अधिकारियों को हार्दिक बधाई दी। मिनिमम गवर्मेंट, मैक्सिम गवर्नेंस माडल का जिक्र करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि ई-छावनी पोर्टल अच्छे शासन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

हालांकि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि इससे छावनी के निवासियों की काफी समस्याओं का समाधान होगा। लंबे समय तक जन प्रतिनिधि रहने के कारण मैं छावनी के निवासियों की समस्या को भलीभांति समझता हूं। ई-छावनी पोर्टल पर लोग न सिर्फ अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं बल्कि समस्या का समाधान भी प्राप्त कर सकते हैं। सिस्टम, सिटीजन फ्रेंडली बने इस दिशा में हमारी कोशिश जारी है। लोगों को छोटे-छोटे कार्यां के लिए सरकारी दफ्तर का चक्कर न लगाना पड़े और न ही उन्हें समस्या के समाधान के लिए घंटो लाइन में खड़ा होना पड़े।

इन सभी संकटों से निजात दिलाने में ई-छावनी पोर्टल एक सराहनीय प्रयास है। अच्छी बात ये है कि मोबाइल व कंप्यूटर दोनों पर इस पोर्टल का लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। चार-पांच माह में इस पोर्टल को तैयार करने में रक्षा मंत्रालय ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। इसके लिए रक्षा सचिव, भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड, रक्षा महानिदेशक, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिस उम्मीद के साथ इस पोर्टल का लोकार्पण किया जा रहा है, उम्मीद है कि वह उन उम्मीदों पर खरा उतरेगा।

इसके लिए समय-समय पर लोगों का फीडबैक भी लिया जाना चाहिए। छावनी में रहने वाले लोगों के जीवन को सुविधाजनक बनाने के संकल्प के साथ हमे आगे बढ़ने की जरूरत है। इस अवसर पर चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, रक्षा सचिव अजय कुमार, रक्षा महानिदेशक दीपा बाजवा मौजूद रही।