तीसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर सीएम केजरीवाल ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
सीएम केजरीवाल ने कहा कि एक साल पहले लोगों ने मुझे फिर से सेवा करने का मौका दिया। यह एक कठिन वर्ष होने के बावजूद हमने कोरोना वायरस से निपटने के लिए मिलकर काम किया। सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए किसानों को बायो डीकम्पोजर को दिया।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के तीसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। सीएम केजरीवाल ने कहा कि एक साल पहले लोगों ने मुझे फिर से सेवा करने का मौका दिया। यह एक कठिन वर्ष होने के बावजूद, हमने कोरोना वायरस से निपटने के लिए मिलकर काम किया। सरकार ने प्रदूषण को रोकने के लिए किसानों को पूसा इंस्टीट्यूट के बायो डीकम्पोजर को दिया। इससे पराली उनके खेत में ही गलकर खाद बन गई।
दरअसल, मुख्यमंत्री के तौर पर अरविंद केजरीवाल ने छह साल का कार्यकाल मंगलवार को यानी 16 फरवरी को पूरा कर लिया है। आम आदमी पार्टी की सरकार का यह लगातार तीसरा कार्यकाल है।
बता दें कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला साल 16 फरवरी पूरा हो रहा है। हालात कुछ ऐसे बने कि तीसरी पारी शुरू करते ही कोरोना की महामारी ने रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। चुनौती अभूतपूर्व थी, स्थितियां डरा रहीं थीं, असमंजस बढ़ रहा था, लेकिन देश के साथ दिल्ली भी जीती। सरकार की पूरी मशीनरी कोरोना पर काबू पाने में जुटी। परिस्थितियों को अनुकूल करने के लिए सरकार ने खजाना खोला। कई विकास कार्य रुके, लेकिन लोगों की जान बचाना ज्यादा जरूरी था।
सरकार की तीसरी पारी का पहला साल कोरोना से जूझने में बीता-अकेले भी और केंद्र के साथ मिलकर भी। संक्रमण नियंत्रित हुआ तो अर्थव्यवस्था और विकास को पटरी पर लाने की दिशा में काम शुरू हुआ। दो फ्लाईओवरों और दो अस्पतालों का उद्घाटन किया गया और राशन की डोर स्टेप डिलीवरी व दिल्लीवासियों को हेल्थ कार्ड जारी करने की योजनाएं शुरू करने की घोषणाएं भी की गईं। ये महत्वाकांक्षी योजनाएं गहरा असर डाल सकती हैं।
धरातल पर होंगी ये योजनाएं
- राशन की डोर स्टेप डिलीवरी
- दिल्लीवासियों के लिए हेल्थ कार्ड
- द्वारका में सरकारी अस्पताल
- एक हजार ईवी और एक हजार सीएनजी एसी बसों की खरीद
ये काम होने बाकी हैं
500 किमी की लंबाई की सड़कों को यूरोपीय तर्ज पर किया जाना है पुनíवकसित
आनंद विहार से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक बनना है ईस्ट-वेस्ट एलिवेटेड कारिडोर
दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस से धौलाकुआं तक बनना है नार्थ-साउथ कारिडोर
सिग्नेचर ब्रिज से डीएनडी तक रिंग रोड के साथ एलीवेटेड कारिडोर का होना है निर्माण