कोरोना का तांडव: भारत में पिछले 24 घंटे में 3286 मौतें, मृतकों का आंकड़ा दो लाख के पार

भारत में 2,01,106 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। मौतों के मामले में भारत दुनिया का चौथा देश है।

कोरोना का तांडव: भारत में पिछले 24 घंटे में 3286 मौतें, मृतकों का आंकड़ा दो लाख के पार

विस्तार
कोरोना ने देश में हर तरफ मौत का तांडव मचाया हुआ है। पिछले 24 घंटे में 3,286 संक्रमितों की मौत हुई है जिसके बाद भारत में मरने वालों की संख्या अब दो लाख के पार हो चुकी है। देश में कोरोना से मौतें खतरनाक दर से लगातार बढ़ रही हैं। प्रकोप की शुरुआत के बाद पहली बार, भारत ने एक ही दिन में 3,000 से अधिक मौतें देखीं हैं।

Delhi accused of under-reporting coronavirus deaths | Financial Times
मंगलवार को लगातार सातवें दिन भारत में तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए। वहीं अमेरिका में मौतों के मामले में भारत से आगे है। अब तक उस देश में 5.72 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। । ब्राजील 3.92 लाख मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि मेक्सिको में 2.15 लाख मौतें कोरोना के कारण हुई हैं।


भारत में 2,01,106 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। मौतों के मामले में भारत दुनिया का चौथा देश है। इसके अलावा, चार अन्य देश हैं - अमेरिका, इटली, रूस और फ्रांस, जिन्होंने महामारी की शुरुआत के बाद से लाख से अधिक मौतें देखी हैं।

एक दिन में दर्ज हुए कोरोना के मामलों में भारत के राज्यों ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसमें केरल (32,819), पश्चिम बंगाल (16,403), तमिलनाडु (15,830), गुजरात (14,352), हरियाणा (11,931), तेलंगाना (10,122), उत्तराखंड (5,703), हिमाचल प्रदेश (2,157) शामिल हैं। वहीं पुदुचेरी (1,021) और चंडीगढ़ में मंगलवार को 837 मामले दर्ज किए। 
 
देश में पहली बार एक दिन में 2.5 लाख मरीज स्वस्थ
वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस से तकरीबन एक माह बाद राहत मिलती नजर आई। देश में पहली बार एक दिन में 2.5 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। साथ ही हर दिन मिलने वाले नए मामलों में भी थोड़ी कमी दर्ज की गई।

हालांकि, गंभीर बात यह है कि एक दिन में संक्रमण के चलते 2771 मरीजों ने जान गंवा दी है। इसी के साथ देश में संक्रमण के चलते मरने वालों की संख्या करीब दो लाख तक जा पहुंची है। कुल मौतें 1,97,894 हो गई हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक दिन में 3,23,144 संक्रमित मिले हैं। वहीं, इस दौरान 2,51,827 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया। 28 मार्च के बाद से ही देश में हर दिन संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

हालांकि, बीते सोमवार की तुलना में मंगलवार को मिले आंकडे़ कोरोना के ग्राफ में थोड़ी कमी का संकेत दे रहे हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक, फिलहाल दो सप्ताह तक यही स्थिति रहने के बाद ही कहा जा सकता है कि दूसरी लहर अब नियंत्रण की ओर आगे बढ़ रही है।

Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share