पैट कमिंस की तेज रफ्तार गेंद पर चोटिल हुए रिषभ पंत, स्कैन के लिए ले जाया गया
तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत चोटिल हो गए। भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पंत को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंग की एक तेज रफ्तार गेंद चोटिल कर गई। चोट के बाद काफी देर तक मैच को रोकना पड़ा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चार मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय विकेटकीपर रिषभ पंत चोटिल हो गए। भारत की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पंत को ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंग की एक तेज रफ्तार गेंद चोटिल कर गई। चोट के बाद काफी देर तक मैच को रोकना पड़ा। आउट होने के बाद पंत को स्कैन के लिए ले जाया गया और उनकी जगह रिद्धिमान साहा विकेटकीपिंग करने उतरे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय पारी को कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने आगे बढ़ाया। 22 रन बनाकर रहाणे ने अपना विकेट गंवा दिया लेकिन पुजारा डटे रहे। इसके बाद हनुमा विहारी भी रन आउट होकर वापस लौट गए। 4 विकेट गिरने के बाद मैदान पर विकेटकीपर रिषभ पंत ने कदम रखा। पारी के 85वें ओवर में वह चोटिल हो गए और फिर 15 मिनट के आप पास मैच को रोकना पड़ा।
पंत को लगी कमिंस की तेज रफ्तार गेंद
34 रन पर बल्लेबाजी कर रहे पंत को कमिंस की एक तेज रफ्तार गेंद सीधा कोहनी पर जाकर लगी। गेंद की रफ्तार तेज होने की वजह से बल्लेबाज को गेंद काफी तेजी से लगी जिसकी वह से पंत दर्द से तड़प उठे। मैच को तुरंत ही रोका गया और फीजियो मैदान पर दौड़कर आए। पंत की चोट गंभीर लग रही थी लेकिन उन्होंने खेल जारी रखने का फैसला लिया। फीजियो ने उनको हाथ पर पट्टी लगाई और फिर पंत ने बल्लेबाजी शुरू की।हालांकि वह अपनी पारी को ज्यादा देर नहीं खींच पाए और स्कोर में महज 2 रन जोड़कर ही आउट हो गए। 67 गेंद पर 4 चौके की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए। पंत को लगे चोट की वजह से मैच को 15 मिनट तक रोकना पड़ा था।
पंत की चोट कितनी गंभीर
दूसरी पारी में जब ऑस्ट्रेलिया बल्लेेबाज करने उतरी तो भारत की तरफ से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी साहा संभालते नजर आए। पंत की चोट गंभीर है या नहीं यह पता करने के लिए उनको स्कैन के लिए ले जाया गया।