NEET 2021 Preparation TIPS: नीट परीक्षा की तारीख घोषित, आखिरी समय में ऐसे करें तैयारी; जानें विशेषज्ञ के गुर
NEET 2021 Exam Preparation TIPS परीक्षा तिथि की घोषणा होने के बाद कई विद्यार्थी पैनिक का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। फोकस्ड और रणनीति बनाकर पढ़ने से नीट परीक्षा में पास होंगे।
एमबीबीएस, बीएएमएस समेत चिकित्सा के अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए नीट (यूजी) परीक्षा के आयोजन को लेकर सस्पेंस पूरी तरह से खत्म हो चुका है। काफी लंबे समय से परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी इसका इंतजार कर रहे थे। नए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद यह फैसला किया कि 12 सितंबर को नीट की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इस एलान के बाद विद्यार्थी एक बार फिर से मेहनत से पढ़ाई करने में जुट गए हैं। ऐसे में एक्सपर्ट से जानते हैं कि वे नीट (यूजी) के छात्रों को क्या सलाह देते हैं।
घबराएं नहीं, रूटीन बनाएं
गुरुनानक स्कूल के प्रिंसिपल डाॅ. मनोहर लाल बताते हैं कि नीट (यूजी) की परीक्षा तिथि की घोषणा होने के बाद कई विद्यार्थी पैनिक का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में छात्रों को सबसे पहले घबराने की जरूरत नहीं है। वे पहले की तरह अपनी रूटीन पढ़ाई को ही जारी रखें। अगर रूटीन नहीं बनाई है तो अभी से रूटीन बनाकर विषयों का समय विभाजन कर तैयारी करें।
फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलाॅजी के ऐसे पाठ या अंश जहां से लगातार सवाल पूछे जा सकते हैं, उनकी पहचान कर तैयारी करें। इसके साथ ही रूटीन में सबसे ज्यादा समय अपने कमजोर विषय को दें। रिविजन का निर्धारित समय रखें। याद रखें कि आपका मजबूत विषय आपको बेहतर स्कोर करने में मदद करेगा। इसलिए इसकी थोड़ी भी उपेक्षा न करें।
पुराने पश्नों से करें प्रैक्टिस
जेवीएम श्यामली के प्राचार्य डाॅ. समरजीत जाना बताते हैं कि एक पुरानी कहावत है कि प्रैक्टिस ही व्यक्ति को बेहतर बनाता है। नीट की परीक्षा में करीब दो महीने का वक्त बचा है। ऐसे में विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस करने पर ध्यान देना चाहिए। इसके लिए प्रैक्टिस सेट और पुराने प्रश्नों की प्रैक्टिस करें। साथ ही, एक सेट को बनाने के लिए घड़ी में अलार्म लगाकर काम करें।
निश्चित समय में सेट को बनाने की आदत डालें। इससे परीक्षा में आप ज्यादा से ज्यादा प्रश्नों को टच कर सकेंगे। सब्जेक्ट पर अपनी पकड़ को कमजोर न होने दें। विद्यार्थी इस वक्त घबराएं नहीं। उन्होंने जो पढ़ा है, प्रश्न उसी में से पूछा जाएगा। छह घंटे की पर्याप्त नींद लें। कोरोना संक्रमण को देखते हुए खानपान और व्यायाम को भी अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।