अलर्ट : दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर खत्म, लेकिन लापरवाही बजा रही खतरे की घंटी

संक्रमण दर पंद्रह दिनों से एक फीसदी से कम, कोरोना के दूसरे पैरामीटर भी काबू में अनलॉक प्रक्रिया से गुजर रही दिल्ली में सड़कों से बाजारों तक में पसरी लापरवाही, तीसरी लहर की बन रही आशंका

अलर्ट : दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर खत्म, लेकिन लापरवाही बजा रही खतरे की घंटी

विस्तार
राजधानी में कोरोना की दूसरी लहर थम गई है। संक्रमण के सभी पैरामीटर इस वक्त काबू हैं। लेकिन बाजारों से सड़कों तक पर पसरी लापरवाही खतरे की घंटी बजा रही है। तार-तार होते कोविड प्रोटोकाल के बीच विशेषज्ञ आशंका जाहिर कर रहे हैं कि संभावित तीसरी लहर जल्द ही जा सकती है। यह अभी तक की कोरोना की दोनों लहरों से घातक होगी। दिल्ली में चित हुई दूसरी लहर और तीसरी आने की आशंका पर अमर उजाला की खास रिपोर्ट...


लापरवाही हो सकती है घातक 
दूसरी लहर दिल्ली में खत्म हो गई है। उधर, देश में डेल्टा प्लस के मामले बढ़ रहे हैं। इससे तीसरी लहर का खतरा है। इससे बचने के लिए लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना पड़ेगा। साथ ही टीकाकरण भी करवाना होगा। इसके अलावा बड़े स्तर पर जीनोम जांच बढ़ानी होगी। इससे वायरस में हुए बदवाल की सही समय पर पहचान कर उसका प्रसार को रोका जा सकेगा।  किसी भी स्तर पर लापरवाही भारी पड़ेगी।

डॉक्टर युद्धवीर सिंह, एम्स, क्रिटिकल केयर विभाग

दूसरी लहर के आंकड़े
कुल मामले-7,93,995
ठीक हुए-7,87,123
रिकवरी दर-98.2
मौते-13,892
अस्पतालों में भर्ती हुए मरीजों की अधिकतम संख्या-20,010
जांच-1,23,27,999
रिकॉर्ड दैनिक मामले- 20 अप्रैल को 28,375
-रिकॉर्ड दैनिक मौतें- 3 मई को 448

पहली और दूसरी लहर के साथ कोरोना
कुल मामले-14,34,188
स्वस्थ हुए-14,07,832
मौतें-24,977
रिकवरी दर-98.6
कुल संक्रमण दर-6.68
मृत्यु दर-1.74
अस्पतालों में भर्ती मरीज-943
सक्रिय मामले-1379
कुल जांच-2,14,83,104

दिल्ली की कोरोना टाइमलाइन
कोरोना का पहला मामला 2 मार्च 2020
13 मार्च 2020 को पहली मौत
16 मार्च को पहले मरीज ने संक्रमण से जंग जीती।
15 अप्रैल को पहली बार कोरोना मरीज को प्लाजमा दिया गया
02 जुलाई को देश का सबसे पहला प्लाज्मा बैंक दिल्ली में बना
13 जनवरी को दिल्ली पहुंची वैक्सीन की पहली खेप
16 जनवरी को लगा कोरोना का पहला टीका

ये रही दो लहर की स्थिति
पहली लहर का अंत- 16 जनवरी
दैनिक मामले- 299
संक्रमण दर-0.42
मौत-06
रिकवरी- 97.12

दूसरी लहर की शुरुआत- 23 मार्च
दैनिक मामले- 1101
मौत-04
संक्रमण दर- 1.31
रिकवरी- 95.37

दूसरी लहर का पीक- 20 अप्रैल
दैनिक मामले- 28,395
मौत- 277
संक्रमण दर-33
रिकवरी दर- 88