धनबाद सांसद के आवास पर बवाल के बाद तेज हुई राजनीति, कार्रवाई के लिए एसएसपी से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कुछ समय से ऐसा देखा गया है कि कुछ भी होने पर लोग सांसद आवास घेरने पहुंच जाते हैं। जबकि वह उनका निजी आवास है। वहां उनके परिवार की महिलाएं बच्चे व अन्य स्वजन रहते हैं। वहां इस तरह की अभद्रता करना अशोभनीय है।
शनिवार की रात धनबाद के सांसद पीएन सिंह के आवास पर हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। यह आश्वासन वरीय पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत मिंज ने भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल को दिया। पार्टी के महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, महामंत्री नितिन भट्ट, उपाध्यक्ष संजय झा व मानस प्रसून एसएसपी से मिलने उनके आवासीय कार्यालय गए थे।
बातचीत के बाद महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार की रात बिना किसी पूर्व सूचना के सैकड़ों की संख्या में लोग सांसद आवास पहुंच गए। वहां उन्होंने अभद्रता की सारी सीमाएं लांघ दी। उन्होंने न सिर्फ सांसद के खिलाफ अपशब्द कहे बल्कि वहां कार्यरत कर्मचारियों, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भी अभद्रता की। उन्होंने घटना की सूचना देने के बाद पहुंचे धनसार थाना के ऑफिसर इंचार्ज के साथ भी धक्का-मुक्की एवं अभद्रता की। उनसे अभद्र भाषा में बातचीत की।
महानगर अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कुछ समय से ऐसा देखा गया है कि कुछ भी होने पर लोग सांसद आवास घेरने पहुंच जाते हैं। जबकि वह उनका निजी आवास है। वहां उनके परिवार की महिलाएं बच्चे व अन्य स्वजन रहते हैं। वहां इस तरह की अभद्रता करना अशोभनीय है। इन्हीं मुद्दों को लेकर हम लोग एसएसपी से मिलने पहुंचे थे। हमारी मांग थी कि अभद्रता करने वालों को चिन्हित किया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि वह कानून हाथ में लेने वालों को बख्शेगे नहीं। उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
दूसरी तरफ अपनी मागों को लेकर घेराव करने वालों ने सांसद के भतीजे युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह और सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। कहा है-धनबाद की जनता इस घटना का याद रखेगी।