मास्टर प्लान : दिल्ली में प्रवासियों और गरीबों को डीडीए किराए पर देगा घर

उपराज्यपाल के नेतृत्व में हुई डीडीए की बैठक में कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों को हरी झंडी

मास्टर प्लान : दिल्ली में प्रवासियों और गरीबों को डीडीए किराए पर देगा घर

विस्तार
दिल्ली में दूसरे राज्यों से रोजी रोटी कमाने आने वाले प्रवासियों और गरीब शहरियों को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) अब किराए पर भी घर उपलब्ध कराएगा। दिल्ली मास्टर प्लान-2021 में अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्पलेक्स (एआरएचसी) योजना को डीडीए ने शामिल किया था। मंगलवार को इस महत्वपूर्ण योजना को अंतिम मंजूरी मिल गई। 


डीडीए के अध्यक्ष उपराज्यपाल अनिल बैजल के नेतृत्व में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए प्राधिकरण की महत्पूर्ण बैठक की गई थी। इसमें डीडीए उपाध्यक्ष अनुराग जैन के साथ-साथ प्राधिकरण के सदस्य विधायक विजेंदर गुप्ता, सोमनाथ भारती, ओपी शर्मा, उत्तरी निगम पार्षद आदेश कुमार गुप्ता और दक्षिणी निगम पार्षद कैलाश सांकला भी शामिल थे। 


एआरएचसी योजना के तहत डीडीए शहरी प्रवासियों और शहरी गरीबों के लिए मजबूत, टिकाऊ और किफायती रेट पर उपलब्ध होने वाले किराए के घर बनाकर देगा। भारत सरकार के एआरएचसी योजना के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए डीडीए किराए पर उपलब्ध कराए जाने वाले घरों को बनाएगा। प्राधिकरण ने 18 मार्च की बैठक में ही इस फैसले को अंतिम रूप दे दिया था।

अब डीडीए से मंजूरी के बाद इसे केंद्रीय आवासीय और शहरी कार्य मंत्रालय के पास अंतिम अधिसूचना के लिए भेजा जाएगा। स्वीकृत मानदंडों के अनुसार रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में सभी सामान्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसमें सिंगल और डबल बेडरूम होंगे। 

पहले से तय पार्किंग के मानदंड़ों में भी किया गया है बदलाव
डीडीए ने मंगलवार की बैठक में पहले से तय पार्किंग मानदंड़ों को लेकर कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। दिल्ली में पार्किंग स्थल परिसर आधारित हैं, अभी तक परिसर के आकार के आधार पर बेसमेंट में पार्किंग बनाने का विधान है। लेकिन देखा गया है कि अधिकतर लोग आवागमन के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करते हैं।

ऐसे में बनी हुई पार्किंग का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है। लेकिन अब डीडीए ने निर्णय लिया है कि आवासीय इकाइयों की संख्या और सुविधा के हिसाब से पार्किंग का निर्माण किया जाएगा। जबकि बैंक्वेट हॉल के मामले में पार्किंग मानदंड को राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेशों को ध्यान में रखते हुए बढ़ाए गए हैं। 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास सीआरपीएफ ट्रांजिट कैंप का प्रस्ताव
मंगलवार की बैठक में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के समीप सीआरपीएफ दलों की तैनाती और मोबलाईजेशन के लिए एक ट्रांजिट कैम्प बनाने का प्रस्ताव डीडीए ने रखा है। इस प्रस्ताव को पब्लिक डोमेन में सुझाव के लिए रखा जाएगा। भवभूति मार्ग पर 1.94 एकड़ (7850.90 वर्ग मीटर) क्षेत्रफल में इसे बनाने की योजना है। दिल्ली में विकसित किए गए डिस्ट्रिक्ट सेंटरों की तर्ज पर इसे बनाया जाना है।