चुनाव में खूब चला 'खेला' : जानें बंगाल से पुडुचेरी तक हॉट सीटों पर किस दिग्गज को मिली जीत और कौन हारा
चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे करीब-करीब साफ हो गए हैं। लेकिन इस बीच ये जानना काफी दिलचस्प होगा कि हॉट सीट पर कौन जीता और कौन हारा।
नंदीग्राम का संग्राम
चुनावों के दौरान पश्चिम बंगाल में सबसे बड़ी हॉट सीट नंदीग्राम रही। यहां तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी और भाजपा के उम्मीदवार सुवेंदु अधिकारी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इस सीट पर चुनाव आयोग ने सुवेंदु अधिकारी को विजयी घोषित किया है।
आसनसोल दक्षिण
इस सीट पर भाजपा की अग्निमित्रा पॉल ने टीएमसी की सायानी घोष को चुनाव में मात दी है।
कृष्णानगर उत्तर
इस सीट पर भाजपा के मुकुला राॅय ने टीएमसी के कौशानी मुखर्जी को मात दी है।
डेबरा सीट
यहां टीएमसी के हुमायूं कबीर ने भाजपा की भारती घोष को हराया है।
टॉलीगंज सीट
इस सीट पर टीएमसी के अरूप बिस्वास ने भाजपा के बाबुल सुप्रियो को हराया है।
बेहला पूर्व
यहां टीएमसी की रत्ना चटर्जी ने भाजपा की पायल सरकार को हराया है।
बेहला पश्चिम
यहां टीएमसी के पार्थ चटर्जी ने भाजपा की श्रावंती चटर्जी को मात दी है।
भवानीपुर सीट
यहां टीएमसी उम्मीदवार शोभन देव चट्टोपाध्याय ने भाजपा उम्मीदवार रुद्रनील घोष को 28 हजार से अधिक वोट से हराया है।
दिनहाटा सीट
यहां भाजपा के निशीथ प्रमाणिक ने टीएमसी के उदयन गुहा को मात्र 57 वोट से शिकस्त दी है।
खड्गपुर सदर सीट
यहां भाजपा के हिरण चटर्जी ने टीएमसी के प्रदीप सरकार को तीन हजार से अधिक वोटों से हराया है।
सिलीगुड़ी सीट
यहां भाजपा के शंकर घोष ने टीएमसी के डॉ. ओम प्रकाश मिश्रा को 35 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।
चेपॉक में टक्कर
यहां डीएमके के उदयनिधि स्टालिन ने पीएमके के एवीए कसाली को 69 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।
माजुली में मुकाबला
यहां भाजपा के सर्बानंद सोनोवाल ने कांग्रेस के राजीव लोचन पेगु को 43,192 वोटों से हराया है।
जालुकबारी में जंग
यहां भाजपा के हेमंत बिस्व सरमा ने कांग्रेस के रमन चंद्र बोरठाकुर को एक लाख से अधिक वोटों से हराया है।
धर्मधाम में संग्राम
यहां माकपा के पिनराई विजयन ने कांग्रेस के सी रघुनाथ को 50 हजार से अधिक वोटों से हराया है।
पलक्कड़ में आर-पार
यहां पर कांग्रेस के शफी पैरांबिल ने भाजपा के ई श्रीधरन को तीन हजार से अधिक वोट से हराया है।
थाउजेंड लाइट्स सीट
यहां डीएमके डॉ. एझिलन नागनाथन ने भाजपा की खुशबू सुंदर को 32 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है।
कोयम्बटूर दक्षिण में कांटे की टक्कर
यहां भाजपा उम्मीदवार वनाती श्रीनिवास ने एमएनएम के कमल हासन को 1728 वोट मात दी है।
कोलाथुर सीट में मुकाबला
यहां डीएमके के एमके स्टालिन ने एआईएडीएमके के अधिराजराम को 29 हजार से ज्यादा वोट से हराया है।